Thursday, March 28, 2019

गुस्सा वही करता है , जो दिल से आपकी Care करता है ।

नमस्कार आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है हमारे इस चैनल  R one j Tech और ब्लॉग में। आशा उमीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल आज का बहुत पसंद आएगा और आपका प्यार और सहयोग मुझे जरूर मिलेगा। दोस्तों अपना प्यार और सहयोग बनाये रखने के लिए कृपया आप मेरे आर्टिकल को लाइक करें और साथ ही साथ शेयर जरूर करें अपने सभी दोस्तों के साथ इससे मुझे थोड़ी से मदद मिलेगी और मैं रोज अच्छी जानकारी लाने का प्रयास करूँगा। आशा करता हूँ की आप सब मेरी मदद जरूर करेंगे।

      

ये बात तो 110% सही है , जब हम किसी से प्यार करते है , और उन्हें कुछ तकलिफ ना हो उसी बात से डरते उनकी चिंता हमेशा सताती है ,

और इसी बिच अगर वो कुछ नादानी कर दे तो गुस्सा भी आ जाती है ।

, क्योंकि हम उनसे इतना प्यार जो करते है , और जिनसे हम प्यार करते है , उन्हें हमेशा खोने से डरते है ।

प्यार में अकसर ऐसा होता हैं, जब हम अपने जान को याद कर रहे होते हैं , तो उसी time उनका कॉल आ जाता है, या फिर sms, जिससे दिल को बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है,

Best Feelings in the world .

दो लोगो की रिस्ता ,

हमेशा तिसारी की बजह

से ख़राब होता है,

इसी लिए अगर आप किसी से सच्चे दिल से प्यार करते है , और उन्हें खोना नहीं चाहते तो आपको कभी भी किसी तीसरे को बिच में आने ना दे ।

प्यार मिलाना या ना मिलाना ये तो किस्मत की बात है , लेकिन जिनसे आप प्यार करते है, उसे हासिल करने के लिए कोशिश ना करें ये तो गलत बात है न , इसी लिए जिनसे आप love करते है , अगर वो आपसे दूर है , तो पूरी जान लगा दे उन्हें मनाने के लिए , अगर फिर भी ना माने तो , कम से कम आपको ये तो लगेगा न, मैंने हर वो कोशिश की उसे पाने की , पर हर किसी के किस्मत में मैं तो नहीं ना हो सकता , मेरे लिए कोई और होगा जो मुझ्रसे दिलो जान से प्यार करेगा , और सायद उसके किस्मत में मैं जरूर रहूँगा ।

जैसे ऊपर हुमलोग पढ़े की गुस्सा प्यार का हिस्सा होता है। उसी तरह जब कोई हमपे गुस्सा करे , तो उनसे नाराज नहीं होना चाहिए , बल्की उनकी बातों को समझने की कोशिश करें ।

इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे कि अधिक से अधिक लोगों के पास यह जानकारी बहुत सके और अधिक से अधिक लोगों को यह जानकारी मिल सके ,अगर आप सभी लोगों को यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी तो इसे लाइक जरुर करें और अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर दें .


No comments:

Post a Comment

आपका स्मार्टफोन अगर चोरी हो जाए तो अपनाएं यह टिप्स, जान लो कभी भी काम आएगा

आपका स्मार्टफोन अगर चोरी हो जाए तो अपनाएं यह टिप्स, जान लो कभी भी काम आएगा कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि स्मार्टफोन खो जाता है या चोर...