आपका स्मार्टफोन अगर चोरी हो जाए तो अपनाएं यह टिप्स, जान लो कभी भी काम आएगा
कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि स्मार्टफोन खो जाता है या चोरी हो जाता है ऐसे में हमारा पर्सनल डाटा लीक होने या उसका गलत इस्तेमाल होने की संभावना रहती है। लेकिन हमें पता नहीं होता कि किस तरह अपने खोए हुए Smart phone का डाटा सुरक्षित रखें ताकि उसका गलत इस्तेमाल ना हो सके या फिर तो हमें खोए हुए स्मार्ट फोन को लॉक कैसे करना है इसकी जानकारी नहीं होती है।
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप का खोया हुआ स्मार्ट फोन का डाटा सुरक्षित रहेगा। इसके लिए आपको खोए हुए स्मार्ट फोन को लॉक कैसे करना है यह जानकारी होना चाहिए क्योंकि खोए हुए स्मार्ट फोन को लॉक करने से आपका डाटा सुरक्षित रहेगा, और आपको Future मे कोई भी problem की सामना ना करना पङे ।
1. सबसे पहले किसी दूसरे स्मार्टफोन या फिर डेस्कटॉप पीसी में ब्राउज़र ओपन कर ले ।
2) उसके बाद माय अकाउंट डॉट गूगल डॉट कॉम यह एड्रेस बार में डालकर ओपन करें।
3) बाद में जीमेल की आईडी से लॉगिन करें जिसका इस्तेमाल अपनए हुए स्मार्टफोन में किया था ।
Means जो आपके खोए फोन मे पहले से log in था।
4) उसके बाद सिक्योरिटी ऑप्शन में क्लिक करें। उस पेज में आपके सभी स्मार्टफोन की सूची दिखेगी जिसमें जीमेल लॉगइन है। अब आप यहा से अपने फोन कि Location भी track कर सकते है , और अपना फ़ोन भी reset कर सकते है ।
5) इस सूची में से आपके खोए हुए स्मार्टफोन को चुने। उसके बाद लॉक यूअर फोन का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके नया पासवर्ड या कोई नया पिन डालें।
इस तरीके से आप नया पासवर्ड या पिन डालने से आपका खोया हुआ स्मार्टफोन कोई और नहीं खोल पाएगा। जिससे आपको डाटा सुरक्षित रहेगा , इसके अलावा आप खुद को लॉगआउट या फोन का पूरा डाटा भी डिलेट कर सकते हैं।
दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी हम हमेशा लाते रहते हैं। ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करना ना भूले। हमारे इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें। हमारे यह जानकारी आपको कैसे लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment