Thursday, March 28, 2019
अपना फ़ोन स्पीड कैसे करें।
आप इस बात से अनजान तो नहीं होंगे की पिछले 2 सालों में आज इंटरनेट की कीमत में भारी कटौती हुई है . लेकिन इसके बावजूद भी अभी हमे इंटरनेट की स्पीड में कोई ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है . लेकिन इसके बावजूद भी आपको कम इन्टरनेट स्पीड मिले तो बस कुछ सेटिंग और टिप्स को अपनाने से से आपको बेहतर स्पीड मिल सकता है .
कैशे फाइल को delete कर दे - मोबाइल का प्रयोग करने से हमारे फ़ोन में बहुत सारे कैश फाइल बन जाते है जो हमारे काम का ना होते हुए भी हमारे फ़ोन में रहता है है और हमारी फ़ोन की space भी लेती हैं, तो यदि आपके मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड कम हो तो अपने मोबाइल से कैश फाइल को डिलीट करें और आप पाएंगे की आपका इन्टरनेट की स्पीड में कुछ बदलाव ही नहीं मिलेगा, बल्की आपका internet का speed काफी तेज हो जयेगा ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपका स्मार्टफोन अगर चोरी हो जाए तो अपनाएं यह टिप्स, जान लो कभी भी काम आएगा
आपका स्मार्टफोन अगर चोरी हो जाए तो अपनाएं यह टिप्स, जान लो कभी भी काम आएगा कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि स्मार्टफोन खो जाता है या चोर...
No comments:
Post a Comment