Thursday, March 28, 2019

अपना फ़ोन स्पीड कैसे करें।

नमस्कार आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है हमारे इस चैनल  R one j Tech और ब्लॉग में। आशा उमीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल आज का बहुत पसंद आएगा और आपका प्यार और सहयोग मुझे जरूर मिलेगा। दोस्तों अपना प्यार और सहयोग बनाये रखने के लिए कृपया आप मेरे आर्टिकल को लाइक करें और साथ ही साथ शेयर जरूर करें अपने सभी दोस्तों के साथ इससे मुझे थोड़ी से मदद मिलेगी और मैं रोज अच्छी जानकारी लाने का प्रयास करूँगा। आशा करता हूँ की आप सब मेरी मदद जरूर करेंगे।

आप इस बात से अनजान तो नहीं होंगे की पिछले 2 सालों में आज इंटरनेट की कीमत में भारी कटौती हुई है . लेकिन इसके बावजूद भी अभी हमे इंटरनेट की स्पीड में कोई ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है . लेकिन इसके बावजूद भी आपको कम इन्टरनेट स्पीड मिले तो बस कुछ सेटिंग और टिप्स को अपनाने से से आपको बेहतर स्पीड मिल सकता है .
ऐरोप्लन मोड - जी हाँ ऐरोप्लन मोड सिर्फ आपके मोबाइल के नेटवर्क को रोकना का नहीं बल्कि नेटवर्क को तेज करने का भी काम करता है। अपाको बस अपना फोन का ऐरोप्लन मोड on करना है, फिर off कर दे । जिससे आपकी internet की Speed वढ जाती है।

कैशे फाइल  को delete कर दे - मोबाइल का प्रयोग करने से हमारे फ़ोन में बहुत सारे कैश फाइल बन जाते है जो हमारे काम का ना होते हुए भी हमारे फ़ोन में रहता है है और हमारी फ़ोन की space भी लेती हैं,  तो यदि आपके मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड कम हो तो अपने मोबाइल से कैश फाइल को डिलीट करें और आप पाएंगे की आपका इन्टरनेट की स्पीड में कुछ बदलाव ही नहीं मिलेगा, बल्की आपका internet का speed काफी तेज हो जयेगा ।
इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे कि अधिक से अधिक लोगों के पास यह जानकारी बहुत सके और अधिक से अधिक लोगों को यह जानकारी मिल सके ,अगर आप सभी लोगों को यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी तो इसे लाइक जरुर करें और अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर दें .
आप सभी लोगों ने अपना कीमती समय निकालकर इस खबर को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो .(आप सभी से अनुरोध है की ऐसी ही जानकारी के लिए आप मुझे लाइक एवं फॉलो जरूर करें । धन्यवाद)
अगर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को लाइक, शेयर और कमेंट करें। ऐसे ही हर रोज जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करें।

No comments:

Post a Comment

आपका स्मार्टफोन अगर चोरी हो जाए तो अपनाएं यह टिप्स, जान लो कभी भी काम आएगा

आपका स्मार्टफोन अगर चोरी हो जाए तो अपनाएं यह टिप्स, जान लो कभी भी काम आएगा कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि स्मार्टफोन खो जाता है या चोर...